"जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्त्तमान में पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारियों से जूझ रहा है, आधुनिकता की आड़ ले कर राष्ट्रों में एक दुसरे को पीछे छोड़ने की प्रतिस्पर्धा लगी है | मानव अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने के लिए प्रकृति के उपभोग के साथ-साथ उस से निरंतर छेड़छाड़ कर रहा है, विभिन्न प्रदूषणों के कारण हवा, पानी, मिट्टी सहित पूरा पर्यावरण दूषित हो रहा है जिस कारण सब असंतुलित होता जा रहा है और उन्ही का परिणाम है कि प्रतिदिन नए-नए विषाणु नई-नई बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं जो की सम्पूर्ण विश्व को क्षति पहुंचा रही है | वर्ष 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत बुरी तरीके पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया | हम सभी ने देखा कि सबसे ज्यादा मारा-मारी प्राण वायु(ऑक्सीजन) पर हुई कारण वही प्रकृति का असंतुलित होना | आधुनिकता और विकास के नाम पर वृक्षों को बेतहाशा काटा गया वही वृक्ष जो इस संसार में ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं, आज हम महसूस कर रहे हैं कि ज्यादा लाभ कमाने के फेर में हमने वृक्ष रूपी अमूल्य संपदा को खो दिया है | इस क्षति को अगर पूरा किया जा सकता है तो केवल वृक्ष लगा कर और उसे अपने परिवार के सदस्य के रूप में उसका पालन कर के किया जा सकता है वरना वो दिन दूर नही कि संसार इस से भी भयावह स्थिति में पहुँच जाएगा | इसी स्थिति से उबरने के लिए और फिर से प्रकृति को संतुलित बनाये रखने के एक प्रयास में श्री नकुल चौधरी प्रधान प्रतिनिधि ग्राम चकवाली जनपद-सहारनपुर (उ.प्र.) ने Selfi with daughter की तरह एक अभियान चलाने का सोचा और उस सोच को मूर्त रूप देकर इस अभियान को हमने Selfie with tree nature का नाम दिया है | इस अभियान को सफल और सार्वभौमिक करने के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया है, आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने जीवन के विभिन्न मौकों पर कम से कम 1 पेड़ लगायें और उस पेड़ के साथ अपनी सेल्फी (Selfie) इस पोर्टल के माध्यम से पूरी दुनिया को साझा करें | हमें आशा ही नही पूरा विश्वास है की हम और आप सभी के प्रयास से हम इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पूरा संसार फिर से हरा-भरा होगा और हमें दूषित पर्यावरण से मुक्ति मिलेगी"| - मा०अनुजवीर सिंह (सह-संस्थापक व पोर्टल डिज़ाइनर) Selfie with Tree Nature अभियान
पेड़ के साथ सेल्फी लेंग्राम प्रधान पद की शपथ ग्रहण करते ही पौधारोपण कर सेल्फी विद ट्री नेचर की शुरुआत करती ग्राम प्रधान चकवाली सविता देवी साथ में नकुल चौधरी, महेश चंद्र (उप निरीक्षक) रामफल सिंह (ग्राम पंचायत सदस्य) व ग्राम पंचायत सचिव |
उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवाली में मा०अनुजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह(राजू), मा०भूपेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार आदि पौधारोपण करते हुए ।
हमें आशा ही नही पूरा विश्वास है की हम और आप सभी के प्रयास से हम इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पूरा संसार फिर से हरा-भरा होगा और हमें दूषित पर्यावरण से मुक्ति मिलेगी |